Chhattisgarh

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

कोरबा, 17 सितंबर। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह पावर प्लांट में विश्वकर्मा जयंती का समारोह धूमधाम से मनाया गया। वर्कशॉप एवं टरबाइन बीओपी संभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 विश्वकर्मा बाबा की जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना की गई।

वर्कशॉप में एकत्र होकर अधिकारी, कर्मचारी और ठेका श्रमिकों ने देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, औजारों और मशीनों की भी पूजा की गई।

इस अवसर पर पूड़ी, सब्जी, हलवा और भोग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। यह समारोह विश्वकर्मा भगवान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिन्हें भगवानों के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। इस आयोजन में पावर प्लांट के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे और उन्होंने विश्वकर्मा भगवान से अपने काम में उत्कृष्टता और रचनात्मकता की प्रेरणा मांगी।

Related Articles

Back to top button