Chhattisgarh

Bilaspur Police की बड़ी कार्रवाई, 697 किलो से अधिक गांजा और नशीले पदार्थों का नष्टीकरण

बिलासपुर, 23 जुलाई । बिलासपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का जिला स्तर पर नष्टीकरण किया गया। इस दौरान 697.692 किलोग्राम गांजा, 42,592 नग एम्पुल, 73,822 नग कैप्सूल और 5,678 नग इंजेक्शन को नष्ट किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।

नष्टीकरण की प्रक्रिया सुधा बॉयो पॉवर प्राइवेट लिमिटेड मोहतराई जिला बिलासपुर में की गई। उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा गठित टीम ने पंचों की उपस्थिति में इन मादक पदार्थों को विधिवत जलाकर और रोलर के माध्यम से दबाकर नष्ट किया।

इस समिति में जिला बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अध्यक्ष के रूप में शामिल थे। इसके अलावा सदस्य के रूप में अति. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर शामिल थे।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जप्त मादक पदार्थों की जानकारी एकत्र कर 109 प्रकरणों में माननीय न्यायालय से विधिवत अनुमति लेकर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

नष्टीकरण की कार्रवाई 23 जुलाई 2025 को सुधा बॉयो पॉवर प्रा.लिमि. मोहतराई जिला बिलासपुर के भट्ठी में विधिवत् जला कर एवं रोलर के माध्यम से दबाकर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही सम्पन्न किया गया है।

बिलासपुर पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इन पदार्थों को नष्ट किया है। इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button