Bilaspur News : बच्चों को नशे का सीलोशन बेचने वाले के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

बिलासपुर, 08 फरवरी I नशे के विरुद्ध अभियान ” निजात ” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश के पालन में मुखबिर से सूचना मिला कि कि हीरा ऑटो पार्ट्स का संचालक ईश्वरलाल रोहरा पिता गोवर्धन दास उम्र 52 वर्ष निवासी मिशन हॉस्पिटल रोड बिलासपुर द्वारा बच्चों एवं युवाओं को नशे का सामान सुलोचन बेचा जा रहा है जिसे बच्चे एवं युवा रुमाल अथवा कपड़े में डालकर सुघंकर नशा करते हैं एवं अपराध में संलिप्त हो जाते हैं ईश्वर लाल बोहरा को पूर्व में भी समझाइश दी गई थी किंतु उसके द्वारा समझाईस को नजर अंदाज कर दिया गया था I

पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर हीरा ऑटो पार्ट्स मे रेड कार्रवाई की गई एवं संचालक ईश्वरलाल रोहरा को नशा युक्त सुलोशन अधिक दाम पर बच्चों एवं युवा को बेचते पाया गया एवं भारी मात्रा में स्टॉक रखना पाया गया आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कि जाकर श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया गया है I

Related Articles

Back to top button