Chhattisgarh
Bilaspur News : तखतपुर की सृष्टि शर्मा करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

तखतपुर 04 मई । बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र की बेटी अब भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 मई से हांगकांग में बेसबॉल प्रतियोगिता में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि आरंभ से ही प्रतिभावान युवती सृष्टि शर्मा पिता अरविंद शर्मा का खेल के प्रति बहुत रुझान रहा।
अंततः उसकी मेहनत रंग लाई और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उसका चयन हुआ। इस सफलता का पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ की सचिव सुश्री मिताली घोष को जाता है। जिनके मार्गदर्शन से भारतीय महिला बेसबाल टीम में चयन हुआ है । जहां वह हांगकांग में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल होगी। नगर के इस गौरव पर तखतपुर वासी बड़ी संख्या में सृष्टि शर्मा के घर जाकर बधाई दिए।
Follow Us