Chhattisgarh

Bilaspur News : जनरल परेड़ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ने किया बलवा ड्रील का अभ्यास, Police Dog ने किया डेमो ड्रील

बिलासपुर,31 मार्च I पुलिस अधीक्षकसंतोष सिंह के निर्देशानुसार 31.03.2023 शुक्रवार को जनरल परेड के दौरान अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील के दौरान राहुल देव शर्मा ने आने वाले दिनों की परिस्थिति जन्य समस्त प्रकार की स्थितियों परिस्थितियों के आधार पर विस्तार से संपूर्ण बलवा ड्रील का सिलसिले वार अभ्यास कराकर जानकारी दी गई । बलवा ड्रील के दौरान वाटर केनन के उपयोग एवं टीयर स्मोक सेल के उपयोग से भी अवगत कराया गया।

पुलिस स्निफर डाग ग्रेसी एवं पुलिस ट्रेकर डाग रोजी के द्वारा भी डेमो ड्रील कर दिखाया गया जिसकी सभी अधिकरी / कर्मचारी द्वारा प्रसंशा की स्थिति से रूबरू गई। पुलिस की कार्यशैली में कसावट लाने एवं बलवा ड्रील की वास्तवि कराने के उद्देश्य से आज का बलवा ड्रील काफी सकारात्मक रहा। आगे भी नियमित रूप से पुलिस के अभ्यास जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button