Chhattisgarh

BILASPUR CRIME : जुआ खेलने वालो पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 19 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में जुआ खेलने वालो पर निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान आज सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर तेलीपारा दरबार लॉज के पास जाकर रेड किया जो जुआडियान (01) जगदेव महराज पिता स्व. राम लाल महराज उम्र 60 साल निवासी तेलीपारा भारत बैग के सामने थाना कोतवाली (02) शुभम पाण्डे पिता संजय पाण्डे उम्र २७ साल निवासी दरबार लॉज के पास तेलीपारा थाना कोतवाली (03) लोकू कौशिक पिता स्व. संतराम कौशिक उम्र 43 साल निवासी चांटीडीह बंधु काम्पलेक्स के पीछे थाना सरकंडा, बिलासपुर (04) आशु रजक पिता रवि रजक उम्र 21 साल निवासी दरबार लॉज के पास तेलीपारा थाना कोतवाली, जिला बिलासपुर का जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से मौके पर जुमला रकम 3750/- रूपये तथा 52 पत्ती ताश मिले जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button