Chhattisgarh

Bilaspur Crime : घर घुसकर प्राणघातक हथियारों से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर, 21 फरवरी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुनील कुमार कुर्रे साकिन पचपेड़ी दिनांक 21.02.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीब 01 वर्ष पहले गांव के ही कु प्रभा सोनी पिता कांशीराम के साथ प्रेम संबंध चल रहा था जो दिनांक 14.02 2023 को घर से दोनों एक राय होकर रायपुर आर्यो समाज मंदिर में शादी किये है शादी के बाद अपने फुफा परमेश्वर के घर अपने मां बाप भाई लोगों के साथ ग्राम पचपेड़ी में रह रहे थे कि दिनांक 21. 02.2023 को लडकी के पिता उसकी मां, भाई एवं रिश्तेदार के सहित ग्राम पचपेडी आये थे जो शादी का विरोध कर कु प्रभा को अपने साथ ले जाने की बात कर रहे थे मना करने पर अश्लील गाली गुफतार कर एवं जान से मार देने की धमकी देते हुये अपने-अपने हाथ में रखे हुये लाठी, डडा, राड, गडासा, हंसिया से मारपीट करने लगे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध कमांक 76/2023 धारा-452,294,506, 323, 147, 148, 149, भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में तत्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियोंगणों से प्रकरण में प्रयुक्त लाठी, डंडा, राड, गडासा, हसिया,कुल्हाडी, मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी नाम –

1 कांशी राम पिता फागूराम सोनवानी उम्र 45 वर्ष
2 मंगलू राम सोनी पिता फागूराम उम्र 40 वर्ष
3 फागूराम सोनी पिता वेदराम सोनी उम्र 60 वर्ष
4 अजीत कुमार सोनवानीपिता काशीराम उम्र 20 वर्ष
5 इतवारी राम सोनीपिता वेदराम उम्र 60 वर्ष
6 विक्रांत कुमार सोनवानी पिता दुखीराम उम्र 19 वर्ष
7 श्रीमती शत्रुपा बाई पति काशीराम सोनवानी उम्र सभी साकिनान ग्राम हेडसपुर थानापामगढ जिला जांजगीर चाम्प
8 संजय रात्रे पिता मनहरण रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जाजगीर चाम्पा
9 तुकाराम दिनकर पिता सोनूराम उम्र 19 वर्ष साकिन गोडाडीह थाना पचपेडी
10 श्रीमती सावन दिनकर पति तुकाराम दिनकर उम्र 36 वर्ष साकिन गोडाडीह थाना पचपेडी
11 दिलीप पिता फागूराम सोनवानीउम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम हेडसपुर थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा (छ०ग०)

Related Articles

Back to top button