Uncategorized
BILASPUR BREAKING : जंगल में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली
बिलासपुर 19 सितम्बर I बिलासपुर के जंगल में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। युवक के गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ऐसे में उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। युवक रविवार की सुबह घर से निकला था। पुलिस परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण रविवार दोपहर मवेशियों को चराने के लिए चिल्हाटी और गोड़ाडीह के जंगल तरफ गए थे। पास ही सुकुलकारी का गौठान है और उसके पीछे जंगल है। ग्रामीण अपने मवेशियों को चराते हुए गौठान के पीछे जंगल तरफ पहुंच गए। तभी उन्होंने युवक के शव को देखा। शव के आसापास खून के भी निशान थे। इससे घबराए चरवाहों ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।
Follow Us