Chhattisgarh

Bilaspur Breaking : कमल सोनी बने बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

बिलासपुर, 20 जनवरी । बिलासपुर सराफा के आज सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 209 में से 203 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जिसमे से श्री कमल सोनी के पक्ष में 163 मत रहे।कमल सोनी के प्रतिद्वंद्वी लष्मी नारायण सोनी को मात्र 40 मत प्राप्त हुए।


खपरगंज स्कूल सदर बाजार के पास स्तिथ मतदान स्थल पर बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक छेदीलाल गुप्ता, महेन्द्र भाई शाह, दिलीप खंडेलवाल, अनिल गुप्ता के निरीक्षण में सुबह 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो कि शाम 4 बजे तक चला जिसमे सराफा मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
मतदान उपरांत मतगणना के रुझान से ही कमल सोनी समर्थको में हर्ष का माहौल छा गया ।

Related Articles

Back to top button