Chhattisgarh

BILASPUR : सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर। जिले के सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  ये मामला जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम  बबलू रजक और रवि अगरिया है।  

दोनों आरोपियों ने 17-18 की दरमियानी रात बगदेवा पथरापाली के 2 अलग-अलग घर मे और नवापारा लिम्हा में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल फ़ोन और सोने-चांदी के जेवर सहित नगद रूपए चुराए थे। पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पाली थाना क्षेत्र के जंगलों से पकड़ा।  

आरोपियों ने पकडे जाने के बाद बाद पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी किये सामने को  भंडारखोल में छिपा कर रखा है।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल 3  मोबाइल फ़ोन, चांदी के करधन, चांदी की पायल,  4  बिछिया, सोने का लॉकेट, सोने का मंगलसुत्र, सोने का गेहूं दानाऔर 15000 रूपये नगद जप्त किया है।  

Related Articles

Back to top button