Chhattisgarh

Mangaludipa Biryani Centre के पास भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….

● आरोपी से 65 पाव देशी/ अंग्रेजी शराब और 5 बियर बोतल जप्त, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई….

रायगढ़,02 जुलाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन तथा प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, थाना प्रभारी कोतरारोड़ के नेतृत्व में कल शाम कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मंगलूडीपा रोड किनारे बिरयानी सेंटर के पास एक व्यक्ति के अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्रवाई किया गया ।

कोतरारोड़ पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी – रहमान खान पिता स्व0 सुलेमान खान उम्र 48 वर्ष सा0 इंदिरानगर, गंगाराम तालाब के पास थाना सिटी कोतवाली को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से करीब 9 हजार रूपये की शराब- 32 पाव देशी प्लेन शराब, 33 पाव अंग्रेजी शराब (गोवा, रायल चैलेंज, मैकडॉवल्स नंबर 1) और 5 हायवर्ड बियर बोतल एवं शराब बिक्री रकम 1,260/- रूपये जप्त किया गया है ।

आरोपी रहमान खान के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को आज रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करूणेश कुमार राय, अनंत तिवारी और आरक्षक अमृत एक्का थाना कोतरारोड़ शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button