Chhattisgarh

BIJAPUR NEWS : जामा मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई

बीजापुर, 09 अक्टूबर। जिले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रविवार सुबह फजर की नमाज व ग़ुस्ले मुबारक के बाद आम लोगों के जियारत के लिए सुबह 09 बजे जामा मस्जिद से पूरे बीजापुर शहर में हुजुरे पाक मोहम्मद स,आ,व, की जुलूसे मोहम्मदी अपने पूरे एहतराम से निकाली गई। जिसका सभी दीगर कोम के भाइयों ने भी स्वागत किया। फिर वापस जामा मस्जिद में परचम कुशाई के बाद, जामा मस्जिद में दुआएं की जिले में शांति और भाईचारा यूं ही बनी रहे। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के धूम-धाम से मनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद ने अंजुमन बीजापुर का पूरा सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button