Chhattisgarh
BIJAPUR NEWS : एक नक्सली मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर, 22 सितम्बर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के मलांगीर एरिया कमेटी अन्तर्गत नक्सली मिलिशिया सदस्य मोटू फरसा निवासी ग्राम पल्ली किस्कलपारा, थाना भैरमगढ़ ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नस्सली ने नक्सलियों के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है। उसने विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए आज कमाण्डेंट 231वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
Follow Us