रायसेन की 8 से 10 गायों में दिखा लंपी वायरस: पशु चिकित्सा विभाग नहीं लगा रहा है वैक्सीन, गांव में गायों को भगा रहे हैं लोग

[ad_1]

रायसेन38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी गायों में फैलने वाली बीमारी लंपी के शिकार कई गाय हो चुकी हैं। अब रायसेन में भी लंपी वायरस का प्रकोप गोवंश पर दिखने लगा है। पशु विभाग अब तक बेखबर है। अभी तक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में वैक्सीन लगाना नहीं शुरू किया।

जिले के उदयपुरा क्षेत्र के देवरी में आने वाले नर्मदा के तट पर स्थित टिमरावन गांव में 8 से 10 गोवंश में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। गोवंश के शरीर पर जगह-जगह गठाने उभर आईं हैं। वह इतने कमजोर हो गए हैं कि चल पाने की बात तो दूर उनका खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है। देवरी में पदस्थ पशु चिकित्सक संतोष पटेल ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वही, उनके द्वारा भी माना गया है कि गोवंश में लंपी वायरस के ही लक्षण हैं। उन्होंने पशुओं का इलाज शुरू कर सैंपल लिए और जांच के लिए भोपाल भेजे हैं।

पशुओं में इस तरह के लक्षण पाए जाने पर पशुपालकों में भय का माहौल बना है। देवरी क्षेत्र के कई गांवों में लंपी जैसे लक्षण गायों में देखने को मिल रहे हैं। जिससे पशु पालक खासे चिंतित होने लगे। 1 दर्जन से अधिक गांवों में लंपी की तरह लक्षण तो दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर ने कई गायों का ब्लॅड सैंपल लिया, जिसे भोपाल की लैब में टेस्ट करने के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद पता चलेगा कि यह लंपी है या अन्य बीमारी। ग्रामीण अनिल रघुवंशी ने बताया हमारे यहां कई गायों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिससे ग्रामीण गायों को अपने घर से भगा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह बीमारी इंसानों में न फैल जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button