National

Bigg Boss 16: साजिद खान की इस हरकत पर भड़क उठे यूजर्स, कहा- बाहर निकालो इसे

बिग बॉस 16′ में साजिद खान के हिस्सा लेने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी लगातार देखी जा रही है। हालांकि मेकर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सोमवार प्रसारित एपिसोड में गोरी नागोरी और साजिद खान के बीच जमकर बहस हुई। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से मनमुटाव देखा जा रहा है। साजिद और शिव ने गोरी पर चोरी का इल्जाम लगाया। यह बात सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसंद नहीं आया। ट्विटर पर साजिद ट्रेडिंग में बने हुए हैं और उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है।

क्यों हुआ झगड़ा?

इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब गोरी बेसन का पैकेट सौंदर्या शर्मा को दे देती हैं। साजिद और शिव कहते हैं वह खाना चुराकर दूसरों को दे रही है। साजिद गुस्से में आकर गालियां देने लगते हैं और ग्लास के दरवाजे को पैर से धक्का देते हैं। इस झगड़े में एमसी स्टैन किसी का स्टैंड नहीं लेते। साजिद का जिस तरह का रवैया रहता है उसके बाद यूजर्स उन्हें घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे हैं।

साजिद पर यूजर्स का निकला गुस्सा

एक यूजर ने कहा, ‘साजिद खान को बिग बॉस 16 के घर से बाहर करो। वह दूसरे लोगों को बेइज्जत करने का काम करते हैं। यह बहुत बुरा है।‘ एक यूजर ने कलर्स को टैग करते हुए कहा, ‘साजिद खान को दोबारा टीवी पर नहीं आया चाहिए। आप आग से खले रहे हैं। यह डिस्टर्बिंग है  जिस तरह साजिद गोरी पर चिल्लाते हैं। गोरी शांत हो जाती है क्योंकि उसे पता है साजिद हिंसक हो सकते हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘साजिद का रवैया बड़े बूढ़ों की तरह है। बिग बॉस उसे स्पेशल ट्रीटमेंट देते हैं तो जाहिर है।‘ एक ने लिखा, ‘गोरी नागोरी और मजबूत होकर उभर रही है। वह अकेली है जिसने साजिद खान के खिलाफ स्टैंड लिया।‘  

मीटू आरोपों में फंसे साजिद

बता दें कि मीटू के आरोपों के बाद साजिद पहली बार सार्वजनिक रूप से ‘बिग बॉस 16’ में ही नजर आए हैं। 2018 में उन पर करीब 9 एक्ट्रेसेस और पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इनमें शर्लिन चोपड़ा, आहना कुमरा और मंदना करीमी सहित अन्य एक्ट्रेसेस थीं।

Related Articles

Back to top button