Chhattisgarh
KORBA : अवैध रेत परिवहन कर रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, स्टीयरिंग में घंटों फंसा रहा चालक

कोरबा, 5 जुलाई । जिले में सड़क हादसे में एक चालक बुरी तरह घायल हो गया है. तड़के सुबह अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा भारी वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार वाहन डेंगू नाला स्थित डिवाइडर पर टकराने से वाहन का चालक स्टीयरिंग में फंसा रहा. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद चालक को निकाला गया.
घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घंटों मशक्कत के बाद फंसे चालक को बाहर निकाला गया. चालक को निकालने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया है.
Follow Us