ग्राहकों की आस में दुकानें सजकर तैयार: धनतेरस पर्व के चलते शहर के चौक-चौराहों पर छोटी-बड़ी दुकानों पर होगी खरीदारी

[ad_1]
शहडोल2 घंटे पहले
शनिवार को धनतेरस के साथ दीपावली का पांच दिवसीय पर्व प्रारंभ हो रहा है। जिसे लेकर एक ओर लोग अपने घरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन करने में जुटे हुए हैं। दूसरी ओर, बाजार भी ग्राहकों के स्वागत के लिए सजकर तैयार हैं।
शहर के बीच स्थित मुख्य बाजार गांधी चौक से लेकर पुराना गांधी चौक, इंद्रा चौक, जयस्तंभ चौक, पुराना गांधी चौक तक लेकर छोटी-बड़ी दुकानें एवं शोरूम में विशेष सजावट की गई है। फुटपाथ में भी मिट्टी के दीये, लाई बताशा, साज-सज्जा, फूल माला और रंगोली के सामग्रियों की दुकानें लगाई गई हैं।
कल धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीददारी करेंगे, जिसके चलते बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने मिल सकती है। खास तौर पर स्वर्ण आभूषणों, बर्तन दुकानों एवं वाहनों के शोरूम पर भीड़ देखने मिलेगी। बताया गया है, इन दुकानों में ग्राहकों के डिमांड के मुताबिक बंपर स्टाॅक मंगाए गए हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकानों में भी ढेरों आइटम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहकों को लुभाने इन दुकानों में कई ऑफर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन मार्केटिंग से लोगों की खरीददारी के चलते हमारे दुकान की बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि लोगों ने ऑनलाइन मार्केटिंग पर ज्यादा विश्वास जताया है और अधिकांश खरीदी इसी माध्यम से कर ली गई है। इसके साथ ही धनतेरस पर खरीदे जाने वाले सामग्रियों को भी लोगों ने ऑनलाइन मार्केट से ही बुक किया हुआ है।




कई मार्गों को एकांगी घोषित किया जाएगा
इस दौरान बाजार में ट्रैफिक भी बढ़ जाता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने यातायात के साथ सुरक्षा का इंतजाम किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रमुख बाजारों को नो व्हीकल जोन घोषित करने के साथ ही, कई मार्गों को एकांगी घोषित किया जाएगा। जिससे आवागमन सहज सुचारू रहे और खरीदारी के लिए बजार आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Source link