National
BIG BREAKING : LED बल्ब बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, बुझाने में लगी 4 गाड़ियां
डेस्क । हरिद्वार स्थित एक एलईडी बल्ब (led bulb) बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
सीएफओ हरिद्वार नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि, आज सुबह एलईडी बल्ब बनाने वाली एक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। 4 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1591749663258214400?s=20&t=C_PYTp2Skh4L3MZLruwH-g
Follow Us