Chhattisgarh

नक्सल प्रभावित गंगालूर में ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया गणेशोत्सव


बीजापुर, 9 सितंबर । जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम गंगालुर स्थित सीआरपीएफ कैम्प में तैनात सी तथा जी/85वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट जैकब वी. तुसिंग के मार्गदर्शन में शशि रंजन कुमार सहायक कमाण्डेन्ट तथा अनीश सैनी सहायक कमाण्डेन्ट की अध्यक्षता में 31 अगस्त 2022 को श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ कैम्प प्रांगण में स्थित मन्दिर में श्रीगणेशजी की स्थापना की गई। इस गणेशोत्सव में प्रतिदिन स्थानिय ग्रामीणों द्वारा पूजा आरती में भाग लिया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से सीआरपीएफ कैम्प में पूजन हवन के पश्चात भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज गणेश विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानिय ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में ग्राम गंगालुर तथा आस-पास के गांवो के नागरिको को आमंत्रित किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा डी/19वीं पोखरण वाहिनीं छत्तीसगढ सशस्त्र बल, विभिन्न छात्रालयों के छात्र छात्राएं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सालय व ग्राम समिति के सदस्य भी शामिल रहें। भण्डारे के के दौरान शशि रंजन कुमार सहायक कमाण्डेन्ट ने सभी स्थानिय ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से विभिन्न समारोह के आयोजन करके ग्रामीणजनों की सेवा प्रदान करने का मौका देने हेतु अनुरोध किया। इस अवसर पर निरीक्षक विजय कुमार, निरीक्षक मंगल चतुर्वेदी, गंगालूर थानाध्यक्ष उप निरीक्षक राम कुमार श्याम सहित बड़ी संख्या में स्थानिय ग्रामीणों मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button