Chhattisgarh

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2025 एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रोफॉर्म कार्यशाला में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा

रायपुर, 19 सितम्बर । आज प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2025 एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा।

इस अवसर पर विधायक अनुज ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान से प्रेरित होकर आज देश का लक्ष्य स्पष्ट है- भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना। रक्षा से लेकर उद्योग, कृषि से लेकर खनिज, विज्ञान से लेकर नवाचार तक- हर क्षेत्र में स्वदेशी ही राष्ट्र की ताकत बने।’एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी, आज भी इसकी आत्मनिर्भरता है. विकसित भारत का आधार भी आत्मनिर्भर भारत है। जब निर्भरता की आदत लग जाए. पता ही नहीं चले कि कब हम आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब निर्भर हो जाते हैं. यह आदत खतरे से खाली नहीं है. आत्मनिर्भर होने के लिए हर पल जागरूर रहने की जरूरी है. आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात, रुपया, पैसा, पाउंड डॉलर तक नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री जी का ये नेक्स्ट जेन जीएसटी का “ऐतिहासिक निर्णय” देशवासियों को आने वाले त्योहारों का उपहार है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीपावली से पूर्व दिए गए इस महान उपहार ने देशवासियों के जीवन में नई आशा और ऊर्जा का संचार किया है, GST परिषद द्वारा दरों में की गई कटौती और सुधार न केवल आमजन, किसान, MSMEs, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवाओं को बड़ी राहत देंगे, बल्कि रोज़मर्रा के खर्च घटाकर हर घर की बचत और समृद्धि भी सुनिश्चित करेंगे, यह निर्णय पूरे देश को Ease of Living और Ease of Doing Business में नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, जिससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और समाज को सशक्त भविष्य का संबल मिलेगा।

बैठक में आत्मनिर्भर भारत के प्रदेश संयोजक, कैबिनेट के मंत्रीगण, समस्त विधायकगण एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button