केंद्रीय विद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड की लाश मिली: गार्ड रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, स्कूल प्रबंधन ने प्रताड़ित करने प्रताड़ना के सवाल को नकारा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Dead Body Found In Guard Room Under Suspicious Circumstances, School Management Denied The Question Of Torture
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में केन्द्रीय विद्यालय के गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का सामने आया है। केंद्रीय विद्यालय का सुरक्षाकर्मी अपने गार्ड रूम में मृत अवस्था मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शहर के किलेअंदर का रहने वाला 41 वर्षीय कमलेश यादव केंद्रीय विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड था। आज अपने रूम में शव मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नीलम मालवीय का कहना है कि उन्हें सुबह दूसरे गार्ड ने मौत की सूचना दी, जिस पर हमने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने गार्ड को प्रताड़ित करने के सवाल को नकार दिया।
इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि मौत किस कारण से हुई है।
Source link