BIG BREAKING : खदान में मिला रेलवेकर्मी का शव…

झांसी,27 फरवरी  प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित मिट्टी की खदान में एक अधेड़ उम्र के रेलवे कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक के परिजनों की मानें तो वह काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। वह करीब सप्ताह भर पूर्व घर से निकला था, उसके बाद आज उसकी लाश मिली। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला महावीरन में मिट्टी खदान नाम की एक जगह है। आज सुबह वहां लोगों ने अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का शव पड़ा पाया।

इसकी सूचन पाकर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकाला गया। उसकी शिनाख्त रेलकर्मी महेश साहू के रूप में हुई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि महेश मानसिक रूप से काफी समय से तनाव में चल रहा था। पिछले 21 फरवरी को घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया। काफी तलाश के बाद जब महेश नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी प्रेम नगर थाने में दर्ज कराई गई थी । महेश की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button