BIG BREAKING : कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़िया आई सामने

कोरबा,16 जुलाई ( वेदांत समाचार )। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़ियों की शिकायत की जांच के लिए एक सप्ताह पूर्व राज्य सरकार के जांच दल द्वारा मारे गए छापों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं।

कोल वाशरियों एवं कोल डिपो पर खनिज, राजस्व, पुलिस, जीएसटी विभाग, पर्यावरण विभाग के जांच दल ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे।

प्रारंभिक आंकलन में जीएसटी, माईनिंग रायल्टी में लगभग 300 करोड़ रूपए राशि की गैर कानूनी रूप से हेरा-फेरी सामने आई है।पर्यावरण नियमों का उल्लंघन भी पाया गया है।

कुछ मामलों में शासकीय भूमि, नॉन डायवर्टेड जमीन तथा आदिवासियों की जमीन का उपयोग पाया गया है। कुछ कोल वाशरियों में नहर के रास्ते का गैर कानूनी रूप से उपयोग किया जा रहा है।विस्तृत विवेचना में अभी एक सप्ताह और लगेगा।

Related Articles

Back to top button