National

BIG BREAKING : इस NCP नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित खेमे के नेता छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उनके दफ्तर में कॉल करके दी गई. धमकी देने वले शख्स ने भुजबल के ऑफिस में कॉल करके कहा कि उसे भुजबल को मारने का ऑर्डर मिला है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.


बताया जा रहा है कि छगन भुजबल पिंपरी चिंचवड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. तभी एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. भुजबल ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुणे अपराध शाखा ने जांच शुरू की और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?


पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने सोमवार रात को भुजबल के निजी सहायक (पीए) के फोन नंबर पर कथित तौर पर कॉल कर कहा कि उसने भुजबल की ‘‘सुपारी’’ ली है और वह उन्हें मार डालेगा. भुजबल के निजी सहायक (पीए) ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. आरोपी कोल्हापुर का रहने वाला है. उसने नाशिक से पुणे जाते वक्त भुजबल के दफ्तर में कॉल करके धमकी दी थी. पुलिस के मुताबिक, जब उसने कॉल किया, तब वह शराब के नशे में था. वहीं, भुजबल और उनके दफ्तर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी अमोल जेंडे ने प्रशांत पाटिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

अजित पवार खेमे में हैं छगन भुजब


2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इस दौरान उनके साथ छगन भुजबल समेत 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसके बाद अजित पवार और शरद पवार के बीच एनसीपी को लेकर जंग छिड़ गई है. दोनों पक्षों ने खुद को असली एनसीपी बताते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. अजित पवार का दावा है कि उनके पास 53 में से एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन है.

Related Articles

Back to top button