Chhattisgarh
BIG BREAKING : अवैध कोयले यार्ड में पुलिस ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर,16 सितंबर । राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खमतराई थाना इलाके में स्थित अवैध कोयले यार्ड में छापा मारते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यार्ड पर टीम ने छापेमार कार्यवाही की जहां आरोपी रवि गोयल पिता श्याम गोयल उम्र 32 वर्ष को तकरीबन 100 टन अवैध कोयले के साथ गिरफ़्तार किया गया। फिलहाल यार्ड को सीलबंद कर 2 हाइवा भी जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Follow Us