Chhattisgarh
BIG BREAKING:पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पेश की दावेदारी, ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

कोरबा, 21 अगस्त । पाली तनाखार विधान सभा में लगातार दावेदारी पेश किया जा रहा है इसी तारतम्य में छेत्रीय विधायक ने आज पाली तानाखार विधायक ने भी पत्र दिया, जनताओ के सुख दुख में साथ देने वाले पाली तानाखार के क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आज पेश किए दावेदारी ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल को सौंपे आवेंदन पत्र ।
इस दौरान मुख्य रूप ब्लाक अध्यक्ष यशवंतलाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैलेश सिंह, पाली जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, पार्षद रोहित प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जसवंत लकड़ा, रघु दुबे, कयूम बेग ,राजीव युवा मितान कल्ब के विधानसभा समन्वयक अमित भदौरिया, श्यामू सलाम, दीपक महंत बृजपाल बिट्टू जयसवाल, उमेश चंद्रा, सहित अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
Follow Us