Chhattisgarh

Bhanupratappur By Election: 5 वें चरण में 8,816 मतों से आगे चल रही हैं सावित्री मंडावी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्ररायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में मतो की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पांचवे चरण की गिनती पूरी हो चुकी है, कांग्रेस की सावित्री मंडावी 8,816 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।तापपुर विधानसभा चुनाव में मतो की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पांचवे चरण की गिनती पूरी हो चुकी है, कांग्रेस की सावित्री मंडावी 8,816 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।पहले और दूसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को कुल कांग्रेस-16137, भाजपा- 7117, आदिवासी समाज-9156 को वोट मिले हैं।

396 डाक मतपत्रों की गिनती के बाद EVM की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी करीब 8,816 वोटों से आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम चल रहे हैं उन्हें 9156 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 7117 मत मिले हैं। बता दें कि मतदान प्रतिशत 71.74 % रहा।14 टेबल पर 256 EVM के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।

Related Articles

Back to top button