सांसद का नामकरण विवाद: सांसद ने लालघाटी और हलालपुर के नाम बदलने के प्रस्ताव दिए इनके नाम पहले ही बदले जा चुके

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- MP Proposed To Change The Names Of Lalghati And Halalpur, Their Names Have Already Been Changed
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पहली बार परिषद बैठक में पहुंचीं सांसद का नामकरण विवाद।
पहली बार नगर निगम परिषद की बैठक में पहुंचकर सांसद प्रज्ञा सिंह ने हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी चौराहा और हलालपुर बस्ती के नाम बदलने का प्रस्ताव दे दिया। परिषद ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर भी दिया। लेकिन अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने व्यवस्था दी कि आदेश जारी करने से पहले एक बार परीक्षण करा लिया जाए।
बैठक के बाद जानकारी उजागर हुई कि इनके नाम तो पहले ही बदले जा चुके हैं। यही नहीं बैठक में लालघाटी से सुल्तानिया इंफेंट्री लाइंस रोड के नामकरण का एक अन्य प्रस्ताव भी वापस लेना पड़ा क्योंकि पूर्व में इसका नामकरण हो चुका है। परिषद बैठक के बाद नाम बदलने के इन प्रस्तावों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।
भाजपा नेताओं ने संगठन को इसकी जानकारी दी और कांग्रेस ने इसको लेकर सांसद और महापौर दोनों को घेरा। गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज ने सांसद से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि हलालपुर बस स्टैंड महंत नरहरि दास के नाम पर जाना जाता है।
लालघाटी चौराहा का नामकरण भी महंत नरहरिदास के नाम पर किया जा चुका है। हलालपुर बस्ती का नाम हनुमान गढ़ी बस्ती करने पर जरूर उन्होंने खुशी जाहिर की। सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि फिर नाम नहीं बदले जाएंगे।
प्रज्ञा बोलीं- हलाल शब्द दूषित, इतिहास बदलने की जरूरत है
सांसद प्रज्ञा सिंह ने परिषद बैठक में कहा कि हलाल शब्द दूषित है। हमें इतिहास को बदलने की जरूरत है। लालघाटी जिस वजह से लालघाटी कहलाता है और हलालपुर जिस वजह से हलालपुर कहलाता है वह हमारे इतिहास का काला पन्ना है।
सांसद-मेयर को शहर की जानकारी नहीं, ये कैसे विकास करेंगे : मसूद
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इससे साबित होता है कि सांसद और महापौर दोनों को शहर के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में वे विकास कैसे करेंगे।
पांच नंबर तालाब का नाम छठी माई तालाब और कोटरा करुणाधाम नगर
कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने पांच नंबर तालाब का नाम छठी माई तालाब करने का प्रस्ताव दिया। कांग्रेस की ही वीनू मोनू सक्सेना ने कोटरा सुल्तानाबाद का नाम करुणाधाम आश्रम नगर करने का प्रस्ताव दिया।
भाजपा पार्षद दल की बैठक पर निगम बजट से खर्च हुए 2.90 लाख
भाजपा पार्षद दल की बैठक में नगर निगम के बजट से 2.90 लाख रुपए खर्च हुए हैं। कांग्रेस पार्षद दल की बैठक पर ऐसा कोई खर्चा नहीं हुआ है। यह जानकारी एमआईसी सदस्य सुषमा बावीसा ने नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
Source link