Chhattisgarh

Basketball में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित






0 इंटर कॉलेज स्पर्धा में उपविजेता रही केएन कॉलेज की टीम ।


कोरबा, 21 अक्टूबर । बास्केट बॉल की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में कमला नेहरू महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उपविजेता टीम ने ट्रॉफी के साथ शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जीत की शुभकामनाएं दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत करते रहने प्रेरित किया।


कॉलेज के खिलाड़ियों के लिए अंतरमहाविद्यालयीन परिक्षेत्र स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कमला नेहरू महाविद्यालय द्वारा इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित ओपन कोर्ट में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के महाविद्यालयों से आई टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा दिखाई। स्पर्धा में कमला नेहरू महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा था शासकीय ईवीपीजी कॉलेज की महिला और पुरुष टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं में द्वितीय स्थान पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की छात्राएं रहीं। पुरुष वर्ग में विजेता शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा एवं उप विजेता कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की टीम रही। इस अवसर कमला नेहरू कॉलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा व खेल प्रभारी जीएम उपाध्याय समेत अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button