Chhattisgarh

Balco Township हायर सेकेंडरी स्कूल बाल्को बास्केटबॉल एवं भारोत्तोलन में विद्यार्थियों का सम्मान

कोरबा, 12 अक्टूबर I 22 वी छत्तीसगढ़ राज्य शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रायपुर में दिनांक 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर को 17 वर्ग बालक बास्केटबॉल मैं आयुष यादव एवं भारोत्तोलन मैं 17 तथा 19 वर्ग में मयंक जांगड़े,आकाश बिंद तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय बाल्को टाउनशिप स्कूल का मान बढ़ाया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष चंद्र मणि यादव उपाध्यक्ष राजकुमार यादव सचिव रविंद्र यादव उपसचिव मनेश्वर पेगु कोषा अध्यक्ष महेंद्र चंद्रा समिति सदस्य राम गोविंद बरेट , मनेंद्र कुर्रे , विमला मार्को सीमा डेहरिया प्राचार्य नीलम सिंह एवं पीटीआई अमित तिर्की सर द्वारा आशीर्वाद के रूप में सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button