Chhattisgarh
BALCO NEWS : युवा जागृति संगठन द्वारा राममंदिर से निकली शिव की बारात का किया गया स्वागत

कोरबा, 14 जुलाई । बालको के राममंदिर से निकली शिव की बारात कार्यक्रम का भव्य स्वागत युवा जगृती संगठन के द्वारा किया गया। जिसमे संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया महासचिव बुद्धेश्वर चौहान कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर , सह कोषाध्यक्ष टीकाराम साहू , प्रकाश साहू, दिनेश साहू, गिरजा बरेठ, पूर्णिमा बरेठ,वेंकट एवं अन्य सदस्य सभी शामिल हुए ।

Follow Us