गुना के बजरंगगढ़ में नलजल योजना का भूमिपूजन: अब हर घर नल से पहुंचेगा पानी; 2 बड़े टैंक बनेंगे

[ad_1]
गुना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नलजल योजना का भूमिपूजन करते विधायक और जनप्रतिनिधि।
जिले के बजरंगगढ़ में नल-जल योजना का भूमिपूजन किया गया। विधायक गोपीलाल जाटव के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नलजल योजना के तहत रेट्रोफिटिंग का काम होना है। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज लुम्बा, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, जनपद सदस्य कवींद्र चौहान सहित जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
PHE के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत गुना जिले के कुल 120 ग्रामों में कार्य करना प्रस्तावित है। इनमें से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 446 ग्रामों में कार्य कराया जायेगा एवं 814 ग्रामों में जल निगम की राजघाट एवं गोपीकृष्ण सागर बांध आधारित योजना द्वारा नल से जल प्रदाय करने की कार्यवाही की जा रही है, जिनका कार्य प्रगतिरत है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के 446 ग्रामों में से सिविल संकाय के 290 एवं मैकेनिकल संकाय के 78 कुल 368 ग्रामों की स्वीकृति प्राप्त होकर 348 रेट्रोफिटिंग एवं नवीन नलजल योजनाओंके अनुबंध/ कार्यादेश भी जारी हो गए है। अद्यतन स्थिति अनुसार जिले के 202 ग्राम हर घर जल ग्राम हो गए हैं।
जल जीवन मिशन अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र गुना में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की योजनान्तर्गत 50ग्रामों में से 47 की स्वीकृति प्राप्त होकर 23 कार्य पूर्ण होकर ग्राम हर घर जल हो चुके है। शेष 24 प्रगतिरत है एवं 3 जल जीवन मिशन के अतिरिक्त भी पूर्व से पूर्ण हो चुके है। जन जीवन मिशन अन्तर्गत नवीन स्वीकृत / कार्यादेश जारी योजनाओं के भूमिपूजन अन्तर्गत ग्राम बजरंगढ़ की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का भूमिपूजन गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने किया। इस नलजल योजना की स्वीकृत लागत 500.69 लाख एवं अनुबन्धित लागत 343.32 लाख है।
ग्राम बजरंगढ़ की इस योजनान्तर्गत ग्राम के मजरा नवागांव निर्भयगढ़, हरिगढ़ मल्लपुरा एवं माना केभी प्रत्येक घर में घरेलू नल कनेक्शन सहित ग्राम के 1872 घरों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जायेंगे। योजनान्तर्गत 2 आरसीसी ओवरहेड टैंक, 3 सम्पवेल एवं 22000 मीटर पाईपलाईन बिछायी जायेगी। ग्राम में पूर्व से निर्मित 2 आरसीसी ओवरहेड टैंक का भी उपयोग किया जायेगा।
Source link