National

हत्या के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

भागलपुर, 28 सितंबर। जिले में हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर बीते 25 सितंबर को कपड़ा फेरी करने वाले मोहम्मद सन्नी की हत्या मामले के नामजद डीजे को बुधवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।बीते दिनों मो. सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन द्वारा सन्नी की हत्या में डीजे का नाम बताया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधी मृतक के घर आकर परिजनों को मारने की धमकी दे रहा था।

आज डीजे फिर मृतक के परिजन को धमकाने उसके घर पहुंच गया। उधर पुलिस उस अपराधी को तलाश कर रही थी। मगर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।मृतक के करीबियों ने हत्याकांड में फरार अपराधी डीजे को धर दबोचा। जिसके बाद काफी संख्या में लोग वहां उमड़ पड़े। लोग उस अपराधी को फांसी देने की मांग कर रहे थे। लोगों ने हत्याकांड के आरोपित डीजे को हबीबपुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है।

Related Articles

Back to top button