Chhattisgarh

गणेश विसर्जन व झांकी के दौरान चाकू लेकर घुम रहे तीन आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

धमतरी ,13सितम्बर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में व डीएसपी सारिका वैद्य के नेतृत्व में गणेश झांकी व विसर्जन शांतिपूर्ण संपादन के लिए चाकू बाजों व बटंची चाकू व धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी गई थी। नगर निगम के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गए थे व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया था। 

झांकी के दौरान ऐसे तीन आरोपियों के खिलाफ  कोतवाली पुलिस की ओर से कार्यवाही कि गई है। जिसमें अजय बंजारे पिता स्व बिरेंद्र बंजारे उम्र 21 वर्ष साकीन रामसागर पारा, ऋ षभ सोनी पिता होरी लाल सोनी उम्र 23 वर्ष साकीन जोधापुर वार्ड और संजय सोनवानी पिता मोहन सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतर शामिल है। इन तीनों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी की ओर से आम्र्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई व आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे व सायबर प्रभारी नरेश बंजारे, सउनि अनिल यदु, प्रआर देवेंद्र राजपूत, आर आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर, झमेल राजपूत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button