Chhattisgarh

CG BREAKING : कांग्रेस पार्षद पर जानलेवा हमला, बेटी को उठा ले जाने की दी धमकी, पढ़ें ये सनसनीखेज मामला?

दुर्ग, 01 सितम्बर I  कांग्रेसी नेता व पार्षद लक्ष्मीपति राजू को जान से मारने की धमकी दी गई है. पार्षद ने एक शख्स पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए खुद की जान को खतरे में बताया है. पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पार्षद की शिकायत के मुताबिक, बी नागेश्वर राव ने उन पर सेक्टर-7 तालाब के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए 5 लाख रुपए की मांग की है। रुपए देने से मना करने पर उसने चाकू लेकर हमला करने की कोशिश की।

एक प्रतिष्ठित मीडिया में प्रकाशित भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू के बयान के मुताबिक, सेक्टर 2 सड़क 18 क्वार्टर नंबर 10/बी निवासी लक्ष्मीपति राजू (51) ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि बी नागेश्वर राव ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की शाम 5 बजे वो सेक्टर-7 तालाब के पास बैठे हुए थे।

इसी दौरान बी नागेश्वर राव आया और बोला कि तुमने सेक्टर 7 तालाब का सौंदर्यीकरण कराया है। इस काम में तुमने लाखों रुपये की कमाई की है। उन रुपए से 5 लाख रुपये मुझे दो। उसने धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए तो वो उनके पूरे परिवार को जान से मार देगा। इतना ही नहीं उसने कांग्रेस नेता की बेटी को भगाकर ले जाने और उसे बदनाम करने की धमकी दी।

इसके बाद भी जब लक्ष्मीपति राजू ने पैसे देने से मना किया तो नागेश्वर राव ने गुस्से में अपने पास रखे चाकू को निकाला और उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों को आता देख वो वहां से भाग गया। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 386 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button