जल-जीवन मिशन के काम में देरी पर फटकार: कलेक्टर ने पीएचई के अफसर व कांट्रैक्टर से कहा- लापरवाही बरतने पर होगी FIR

[ad_1]

मंडला6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जल जीवन मिशन सहित पीएचई विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी। काम में विलंब होने पर सभी कांट्रैक्टर को फटकार लगाई।

विकासखंड वार स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों में पेयजल तथा विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्कूल एवं आंगनवाड़ी के सिविल वर्क का कार्य 10 दिन में पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी कांट्रैक्टर जो कार्य को निर्धारित शर्तों एवं नियमों के अनुसार नहीं कर रहे हैं, उन्हें तत्काल ब्लैक लिस्टेड करें।

लापरवाही पर होगी एफआईआर

कलेक्टर ने कहा कि धीमी प्रगति दिखाने वाले कांट्रैक्टर एवं संबंधितों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन का कार्य जल्द खत्म करने की बात कही। जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, लापरवाही की स्थिति में संबंधित पर एफआईआर की जाएगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित सभी एसडीओ एवं कांट्रैक्टर उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button