Chhattisgarh
रतनपुर पहुंचकर बृजमोहन ने किए माँ महामाया के दर्शन…
रायपुर,02अक्टूबर। नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रतनपुर पहुँचकर ‘राजराजेश्वरी माँ महामाया’ के दर्शन प्राप्त किये। माँ के श्री चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। साथ ही सिद्धपीठ गिरिजाबंध हनुमान जी, भैरव बाबा एवं शनि देव के दर्शन कर प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की।

Follow Us