Baaghi 4 BOC: बागी 4 का बॉक्स ऑफिस हाल बेहाल! टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई से किया सबको हैरान

Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है।
दूसरे दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागी 4 ने दूसरे दिन सिर्फ 9 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 12 करोड़ रुपये थी। दूसरे दिन की कमाई 9 करोड़ रुपये हुई है और इसी आधार पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 21 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का बिजनेस धीरे-धीरे गिरता नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि वीकेंड और आने वाले दिनों में कलेक्शन में सुधार होता है या नहीं। इस हफ्ते ‘बागी 4’ का सीधा मुकाबला विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से हुआ। हालांकि दोनों फिल्मों को मिले-जुले रिव्यूज़ मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म आगे है।
‘द बंगाल फाइल्स’ का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए रहा। हालांकि इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला और डे 2 का कलेक्शन 2.25 करोड़ हुआ। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक सिर्फ 4 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
‘बागी 4’ की कहानी
इस फिल्म की कहानी है एक रॉनी नाम के ऑफिसर की जो अलीशा से प्यार करता है। एक खतरनाक एक्सीडेंट के बाद अलीशा उसकी जिंदगी से ऐसे गायब हो जाती है, जैसे कि वो कभी थी ही नही। रॉनी उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वो उसे कहीं नहीं मिलती। लेकिन रॉनी के भाई की मौत के बाद उसे अलीशा के होने के सुराग मिलते हैं। लेकिन वो अलीशा को वापस अपने पास कैसे लेकर आएगा, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Disclaimer: ऊपर बताई गई फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की जानकारी का स्त्रोत कई मौजूदा पब्लिक प्लैटफॉर्म जैसे- https://www.sacnilk.com/ और https://x.com/taran_adarsh?lang=en से लिया गया है। इस तरह की जानकारी के लिए ये सभी स्त्रोत मान्य हैं। Filmibeat इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है और केवल ऑनलाइन प्राप्त जानकारी के आधार पर आंकड़े बता रहा है।