National
Attack On PM : PM के भाषण देने के दौरान हुआ धमाका, स्मोक बम से किया गया हमला….

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला हुआ है। फुमियो किशिदा एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर बम फेंका गया। बम एक पाइप जैसी वस्तु के रूप में था, जिसे उनकी तरफ फेंका गया। गिरने के बाद धमाका भी हुआ बता दें, पिछले साल ही पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमले हुआ था। उन्हें गोली लगी थी और बाद में उनकी मृत्यु भी हो गई थी
Follow Us