Chhattisgarh
KORBA BREAKING : CSEB पुलिस चौकी से फरार हुए अपराधी को चाकाबुड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया पुलिस ने
कोरबा । कुख्यात राजा खान को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजा खान चाकाबुड़ा के जंगल में छुपकर रह रहा था जिसके बाद बीती रात पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब से कुछ देर बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी। राजा पर बंद पड़े सीएसईबी ईस्ट पॉवर प्लांट से तांबा चोरी का आरोप है पुलिस ने पहले ही मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, गिरोह का सरगना राजा इस मामले में फरार था जिसको पुलिस ने आखिरकार लंबी खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले राजा खान डीजल और कोयला चोरो का गिरोह संचालित करता था।
Follow Us