ASI ने चलाया मुगदल, देखें अखाड़े का VIDEO: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, रथों पर सवार हुए शिव-पार्वती और भारत माता

[ad_1]

गंजबासौदा4 घंटे पहले

भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस विदिशा के गंजबासौदा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें शहर सहित ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों समाजजन शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा, शिव पार्वती, भारत माता की बहुत ही आकर्षक झांकी सजाई गई। इस दौरान अखाड़े के पहलवानों के साथ पुलिसकर्मी भी करतब दिखाते नजर आए।

दरअसल, गंजबासौदा में निकली शोभायात्रा के दौरान कई पहलवान अखाड़ा कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे एएसआई शंकर मांझी अपने आप को रोक नहीं पाए। 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने जमकर मुगदल चलाया। इस दौरान पुलिस वाले को अखाड़ा करता देख वहां मौजूद हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। एसएसआई शंकर मांझी सीटी थाना में पदस्थ है।

शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि मंदिर पर सुबह भगवान विश्वकर्मा का पूजन, अभिषेक और हवन हुआ। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा श्री विश्वकर्मा मंदिर बरेठ रोड सें शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन, मील रोड, त्योंदा रोड होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पर समापन किया। जहां पर प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया, रात्रि में भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button