APL टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता: तीसरे दिन सुपर किंग आगर ने KKR आगर को एकतरफा मुकाबले में हराया

[ad_1]
आगर मालवा32 मिनट पहले
APL इनाया स्पोर्ट्स रोड सेफ्टी आगर पुलिस मोमेंट 2022 के तत्वाधान में 6 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट थाना ग्राउंड में हो रहा है। सोमवार को तीसरे दिन पहला मुकाबला आगर सुपर किंग और केकेआर आगर के बीच हुआ। जिसमें सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 130 रन बनाए। दूसरी पारी में रन का पीछा करते हुए केकेआर मात्र 20 रन पर ही सिमट गई।

इसी तरह प्रतियोगिता रविवार को हुए मुकाबलों में सनराइज आगर ने आगर कैपिटल को हराया। वहीं दूसरे मैच में सनराइज आगर की टीम ने आगर इंडियन को हराकर जीत दर्ज की। इसी तरह तीसरे मैच में कैपिटल और सनराइज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें केपिटल आगर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच भाग ले रही 6 टीम एक-दूसरे से 1-1 मैच खेलेगी। मैच में यातायात पुलिस की ओर से जागरुकता के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ में हेलमेट दिया जा रहा है।
Source link