Chhattisgarh
KORBA : रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास के दिव्यांग बच्चों को दिखाई गई रामसेतु फ़िल्म
कोरबा,17नवंबर | आज गुरुवार को सिनेमुड थिएटर में खुशी कम्युनिकेशन के सहयोग से दिव्य ज्योति छात्रावास के मूक बधिर बच्चों को रामसेतु मूवी दिखाई गई।रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास के लगभग 40 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया। थिएटर के संचालक विशाल चावलानी एवं उनके परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। थिएटर में छात्र-छात्राओं के अलावा रोटे मनीष अग्रवाल,रोटे पारस जैन,रोटे संजय अग्रवाल (गुड्डू) , विशाल चावलानी उनकी धर्मपत्नी पंखुड़ी चावलानी उपस्थित थे।

Follow Us