Entertainment
Anupama Upcoming Twist : माया के मरते ही अनुपमा की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान “छोटी के सामने खुलेगा अनुपमा-अनुज छुपा हुआ राज”

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा के फैंस माया को लेकर काफी परेशान थे. इसलिए जब उन्हें पता चला कि माया का चैप्टर खत्म होने वाला है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन आपको बता दें, अनुपमा की मुश्किलें माया की मौत से बढ़ने वाली हैं क्योंकि माया की मां मालती देवी अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए अनुपमा की जिंदगी में एंट्री करने वाली हैं. स्टार प्लस ने हाल ही में आने वाली कहानी का दिलचस्प प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.
Follow Us