Anupama: कांता के फैसले ने बढ़ गई अनुज और अनुपमा की मुश्किलें, कहानी ने लिया दिलचस्प मोड़….

Anupama Spoilers In Hindi: स्टार प्लस के नंबर वन टीवी सीरियल अनुपमा का आने वाला ट्रैक बेहद दिलचस्प हो गया है. दरअसल अनुज की वापसी की खबर सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन हमेशा की तरह अनुपमा की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. जी हां, अनुपमा की मां अनुज और अनुपमा के रिश्ते के खिलाफ हो गई हैं.
पिछले दिनों शो में हमने देखा, माया की एंट्री से अनुज और अनुपमा के रिश्तों में दरार आ गई थी. जिसके चलते दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि अनुज अनुपमा को छोड़ कर छोटी अनु और माया के साथ मुंबई में रहने लगा था.लेकिन अब अनुज को अपनी गलती का एहसास हो गया है और अनुज अनुपमा के पास वापस आने की तैयारी में लग गया है.
शो में आएगा दिलचस्प मोड़
शो के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि समर और डिंपल की टूटी हुई शादी को बचाने के लिए अनुपमा शाह हाउस जाती है. जहां अनुज वनराज को फोन करके वापस लौटने की बात कहता है. वहीं फोन पर अनुज अपने प्याज का इजहार करते हुए वनराज से ये मैसेज अनुपमा तक पहुंचाने की गुजारिश करता है. मगर शाह हाउस में मौजूद अनुपमा पहले से ही अनुज और वनराज की सारी बातें सुन लेती है. जिसे सुनने के बाद अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं है.
खुश है अनुपमा
हालांकि अनुपमा घर जाकर अपनी मां और भाई भावेश को अनुज के वापस आने की खबर सुनाएगी और अनुज से मिलने की भी तैयारियां भी शुरू कर देंगी. लेकिन इसी बीच मां का फैसला सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
जानिए क्यों कांता नहीं हैं राजी
अनुपमा की मां कांता अनुपमा को अनुज से मिलने के लिए रोक देती है. कांता अनुपमा से कहती है कि,”ये अच्छी बात है कि अनुज वापस आ रहा है. जिससे सुनने के बाद सबसे ज्यादा खुश मैं हूं. लेकिन इस बार मैं अनुपमा को गलत उम्मीद नहीं जोड़ने दूंगी. जब तक उसे यकीन नहीं हो जाता कि अनुज के साथ रहने पर अनुपमा दोबारा हर्ट नहीं होगी. तब तक कांता अनुपमा को अनुज के साथ कपाड़िया हाउस नहीं जाने देगी.