पटाखे से झुलसा 8 साल का मासूम: कपड़े में आग लगने पर गली में दौड़ गया बच्चा, परिवार वालों ने पानी से बुझाई आग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- The Child Ran In The Street After The Clothes Caught Fire, The Family Members Extinguished The Fire With Water
अशोकनगर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर में 8 साल का मासूम बच्चा पटाखे से झुलस गया। दो बच्चे एक साथ पटाखे चला रहे थे, इसी दौरान एक बच्चे ने दूसरे 8 साल के बच्चे के ऊपर पटाखा फेंक दिया। जिससे बच्चे के पेंट में आग लग गई, तो उसने गली में दौड़ लगा दी। हालांकि उसी वक्त घर के लोगों ने देख लिया और पानी डालकर आग बुझा दी।
दीपावली के दूसरे दिन शाम के समय गोराघाट का रहने वाला 8 साल का बच्चा सागर पिता कोमल आदिवासी अपने घर के बाहर गली में पटाखे चला रहा था। इसी दौरान वहां पर एक दूसरे बच्चे ने उसके ऊपर पटाखा फेंक दिया। पटाखा उसकी जांघ पर पड़ा, जिससे सागर के पेंट में आग लग गई।
आग लगते ही उसने गली में दौड़ना शुरू कर दिया हालांकि उसके परिवार के लोगों ने देखते ही उसके ऊपर पानी डालकर आग बुझा दी, लेकिन इसी दौरान उसका पैर झुलस गया है। बच्चे के माता-पिता उसे बाइक से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
Source link