Entertainment

Ankita Bhandari Murder Case: भाजपा नेता के रिजॉर्ट में लगाई आग, MLA की गाड़ी में भी तोड़फोड़

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस में प्रदेशभर में उबाल है। आक्रोशित भीड़ ने गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट काे आग के हवाले कर दिया। यह रिजॉर्ट भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है, जो अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हादस के शक्तिनहर कनाल से अंकिता का शव भी बरामद किया था। प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।

राजनीतिक संगठनों और महिला मंच के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दोषियों को फांसी की थी। प्रदर्शनकारियें ने  रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसडीआरएफ ने अंकिता शव बरामद कर लिया है। 

Related Articles

Back to top button