KORBA Breaking:उग्र दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम तनेरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार को लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण की हाथी के हमले में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय घन सिंह गोंड़ पिता मोहन सिंह के रूप में हुई है। वह खेत से लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनका सामना झुंड से बिछड़े एक उग्र दंतैल हाथी से हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने अचानक घन सिंह को देखकर उन पर हमला कर दिया। घबराकर ग्रामीण जान बचाने के लिए भागे, लेकिन हाथी ने उनका पीछा किया और उन्हें पैरों तले कुचल दिया। हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को प्राथमिक स्तर पर सहायता देने की बात कही है। वहीं पुलिस ने भी पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि इस समय क्षेत्र के जलके और तनेरा जंगलों में लगभग 54 हाथियों का बड़ा दल मौजूद है। यह झुंड लगातार ग्रामीण इलाकों की ओर आकर नुकसान पहुँचा रहा है। आए दिन हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं और दहशत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग की है।
हाथियों के इस दल के कारण फसल और घरों को नुकसान पहुंचने की घटनाएँ भी लगातार बढ़ रही हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल की ओर अकेले न जाएँ और सावधानी बरतें।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। दिवंगत घन सिंह गोंड़ अपने परिवार के मुखिया थे। उनके अचानक निधन से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।