Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी के दिन ये संयोग बढ़ा रहे दिन का महत्व, जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
Anant Chaturdarshi 2022 Date and Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 को है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा का विधान है। इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का यह आखिरी दिन होता है। इस दिन बप्पा को धूमधाम के साथ विदाई दी जाती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल अनंत चतुर्दशी पर शुभ संयोग बनने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है।अनंत चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022 को रात 09 बजकर 02 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 09 सितंबर को शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगी। पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।इस साल अनंत चतुर्दशी पर बेहद शुभ योग बन रहा है। इन शुभ संयोगों के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं। मान्यता है कि इन योग में किए गए कार्यों में जातक को सफलता हासिल होती है। रवि योग में पूजा करने से दोगुना पुण्य प्राप्त होता है।अनंत चतुर्दशी पर बप्पा के विसर्जन का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर को 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। शाम को 05 बजे से शाम 06 बजकर 31 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
