Chhattisgarh
Ambikapur : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत…

अंबिकापुर,23 नवंबर। मनेद्रगढ़ एनएच में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार ग्रामीण को बचाने के चक्कर में युवक की जान चली गई। युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल शहर के मुक्तिपारा निवासी युवक शाहिद अंसारी को आसपास के लोग उठाकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर पहले से गिरे बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ। दुर्घटनाकारी बाइक चालक का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि शाहिद घटना स्थल के पास ही था, तभी एनएच में एक बाइक सवार ग्रामीण अचानक गिर गया। ग्रामीण को बचाने के लिए युवक दौड़ पहुंचा और उसे उठा ही रहा था कि यह हादसा हो गया।
Follow Us